उत्तर प्रदेश की शो-विंडो यानि नोएडा अपराधों की वजह से चर्चाओं में बना है। अखिलेश सरकार यहां विकास और अपराधियों पर लगाम के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है लेकिन अपराधियों के सामने सब फेल हैं। नए एसएसपी किरण एस के चार्ज संभालने से कुछ घंटे पहले एक्सप्रेस-वे पर 80 किलो चांदी और 20 लाख रुपए लूट लिए गए जिसका अब तक खुलासा होना तो दूर सुराग भी अभी तक नहीं मिला है।
प्रतिदिन लूट और हत्याएं हो रही हैं लेकिन
पुलिस दावे करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। पुलिस विभाग में केवल
उत्सुकता है तो केवल एसएसपी किरण एस के व्यक्तित्व को समझने की। साहब अच्छे
हैं तो पुलिस उस तरह काम करेगी, यदि कठोर हैं तो फिर दूसरे तरीके से काम
करेगी। फिलहाल एसएसपी जनपद में किस-किस तरह के अपराध हो रहे हैं उसे समझ
रहे हैं और आगे उनकी क्या रणनीति रहेगी इसका खुलासा बाद में करेंगे। एसएसपी
के पैर अभी जमे नहीं हैं लेकिन अपराधी उखाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। सवाल
उठता है कि जिन अपेक्षाओं के साथ प्रदेश सरकार ने आईपीएस किरण एस को
गौतमबुद्घ नगर का चार्ज सौंपा है, क्या वे उस पर खड़े उतर पाएंगे। साइबर
क्राइम, छिनैती की वारदातें और उत्तेजना में हो रहे मर्डर पर कैसे काबू
पाया जाए। इसका जवाब पुलिस के पास फिलहाल नहीं है। एसएसपी के लिए यह सबसे
बड़ी चुनौती है कि सिफारिशी थाना प्रभारियों से कैसे काम लिया जाए।
|