नोएडा। बुधवार को जिला अस्पताल का फोनरवा के प्रतिनिधिमण्डल ने दौरा किया। फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल सीएमएस डा. नागेन्द्र मोहन माथुर से मिला। नोएडा शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से जनता को बचाने के लिए फोनरवा की टीम ने हर संभव मदद के लिए सीएमएस को कहा। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने अस्पताल में घूमकर मरीजों की स्थिति का जायजा लिया।
अस्पताल में इस समय लगभग 160 डेंगू के मरीज
भर्ती हैं। सीएमएस डा. नागेंन्द्र मोहन माथुर ने बताया कि रोजाना अस्पताल
में 2000 से 2500 के करीब ब्लड़ सैंपल लिये जा रहे हैं। इस समय अस्पताल
में 80 बेड के अलावा 100 अतिरिक्त बेड़ लगवाये गये हैं और 30 बेडों की
व्यवस्था की जा रही हैं ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो। अस्पताल में
मरीजों का मुफ्त परीक्षण व ईलाज किया जा रहा है। डेंगू की किट उपलब्ध हैं
जिससे अस्पताल में ही डेंगू की जांच की जा रही हैं। सीएमएस द्वारा अपर
मुख्यकार्यपालक अधिकारी नोएडा को भी एक पत्र लिखा गया हैं जिसमें उन्होंने
10 फीजिशियन, 15 स्टाफ नर्स, 10 वार्ड बॉय, 5 लैब टेक्नीशियन, 10 सफाई
कर्मी की मांग की हैं ताकि चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें। जिला
अस्पताल के दौरे के बाद फोनरवा के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी एनपी सिंह
से सेक्टर-27 स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। फोनरवा पदाधिकारियों ने जिला
अस्पताल में डाक्टर, नर्स एवं स्टाफ की कमी से डीएम को अवगत कराया।
उन्होंने फोनरवा से यह भी अपील की कि वह अपने-अपने सेक्टरों में विभिन्न
प्रजाति के पौधों की अलग-अलग गणना कर बताये ताकि पता लगाया जा सकें कि उक्त
सेक्टर में आक्सीजन की मात्रा कितनी हैं जहां आवश्यकता होगी वहां पर अधिक
आक्सीजन देने वाले पौधे भी लगाये जायेंगे। इस दौरान महासचिव एएन धवन,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष राघवेंद्र दुबे, सुरेश
तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके जैन, मैनपाल यादव, डा. वीरेंद्र सिंह, अनिल
मिश्रा, प्रदीप सक्सेना, महीपाल सिंह, एके शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद
रहे।
|