नोएडा। जिला पंचायत चुनाव स्थगित करने से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किसान संघर्ष समिति व पंचायत चुनाव बचाओं समिति के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय का घेराव कर दिया। जिले के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे किसानो ने जमकर नारेबाजी की। रवि अवाना, मनवीर भाटी व गौतम अवाना के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पहुंचे। किसानों में ग्राम पंचायत चुनाव न होने भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने चुनाव बहाल न होने पर सत्याग्रह की चेतावनी दी है।
जिले के गांवों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
है। रवि अवाना ने बताया कि जिलाधिकारी एनपी सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह
इस मामले में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री से
वार्ता करेंगे एवं एक किसानों के प्रतिनिधिमण्डल को उनसे मिलवाया जायेगा।
किसानों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि आगामी 2 अक्टूबर से सूरजपुर स्थित
डीएम कार्यालय पर सत्याग्रह अनशन शुरू किया जायेगा। इसके बाद ट्रेन, मेट्रो
टे्रन व सड़कों के आवागमन को रोका जायेगा। रवि अवाना ने बताया कि अब
क्षेत्र के किसान इस अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं
पंचायत चुनाव कराकर ही दम लेंगे। किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारी
पुलिस बल व जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गये। इस मौके पर
रवि प्रधान, जगदीश प्रधान, नरेंद्र भाटी, ललित अवाना, देशराज प्रधान,
बालकिशन सफीपुर, कपिल गुर्जर, जितेंद्र प्रधान, दिनेश अवाना, रतन भाटी सहित
सैकड़ों किसान मौजूद थे।
|