नई दिल्ली। गूगल ने ब्लॉक और अनसब्सक्राइब फीचर इंट्रोड्यूश किया है। इससे अब त्रद्वड्डद्बद्य यूजर्स कुछ क्लिक्स में ही ईमेल आईडीस और न्यूजलेटर्स को अनसब्सक्राइब कर सकेंगे। नए फीचर्स का इस्तेमाल कर त्रद्वड्डद्बद्य यूजर्स मनमुताबिक ईमेल एड्रेस ब्लॉक कर सकेंगे। अगले हफ्ते यह फीचर वेब के अलावा एंड्रॉयड पर भी आ जाएगा। इस फीचर्स से आपको अनचाहे ईमेल एड्रेस के मेल से मुक्ति मिल सकेगी।
पिछले दिनों गूगल ने मेल की डिलिवरी रोकने
के लिए अनडू फीचर्स लॉन्च किया था। गूगल के पोस्ट के मुताबिक, जिस ईमेल
एड्रेस को यूजर रिजेक्ट करेगा, उनसे आनी वाली मेल्स सीधे स्पैम फोल्डर में
चली जाएंगी। गूगल के प्रोजेक्ट मैनेजर हर्ष सोमांची ने कहा कि सेटिंग में
जाकर कभी भी यूजर इसे अनब्लॉक भी कर सकता है। गूगल का कहना है कि इस फीचर
से उन न्यूजलेटर्स को रोकने में मदद मिलेगी जिसे यूजर सब्सक्राइब तो कर
लेता है लेकिन बाद में पढऩा छोड़ देता है। अब उन्हें कुछ क्लिक में ही
ब्लॉक किया जा सकेगा। जून में गूगल ने अनडू ऑप्शन इंट्रोड्यूश किया था। इस
ऑप्शन से यूजर्स सेंड बटन क्लिक करने के बाद 30 सेकंड के भीतर किसी मेल की
डिलिवरी कैंसल कर सकता है। बता दें कि त्रद्वड्डद्बद्य दुनिया की मोस्ट पॉपुलर ईमेल सर्विस है। दुनिया भर में इसका 900 मिलियन यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
|