न्यूयॉर्क। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अपनी छह दिन की अमेरिका यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे उनका प्लेन न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उतरा। मोदी को यहां द वॉल्डरॉफ एस्टॉरिया होटल में ठहराया गया है।
मोदी की झलक पाने के लिए होटल के बाहर
प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने \'मोदी-मोदी\' के नारे लगाए। वहीं, एक
न्यूज चैनल के मुताबिक, पटेल कम्युनिटी अब मोदी का विरोध नहीं करेगी।
चैनल के मुताबिक, पटेल समुदाय अब पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करेगा।
अब उनके स्वागत में एक रैली होगी। मोदी समर्थकों का कहना है कि बातचीत के
बाद अब पटेल समुदाय प्रदर्शन नहीं करने की बात पर राजी हो गया है। बता दें
कि इससे पहले खबरें आईं कि कुछ लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर मोदी के
होटल के बाहर प्रदर्शन किया था। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संगठन के
प्रेसिडेंट चंद्रकांत पटेल ने कहा, हमने पीएम से मुलाकात की। गुजराती
कम्युनिटी और पटेल कम्युनिटी के प्रमुखों को भी बुलाया गया था। विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके पीएम के अमेरिका में
कार्यक्रम का शेड्यूल बताया। स्वरूप ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क में मोदी
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें अधिवेशन को संबोधित नहीं करेंगे।
वह
संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े सम्मलेन को संबोधित
करेंगे। मोदी अमेरिका की यात्रा के दौरान कई ग्लोबल लीडर्स, बड़े
इन्वेस्टर्स और फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के साथ
साथ सिलिकॉन वैली जाएंगे। वे रविवार को फेसबुक हेडक्वॉर्टर और गूगल कैंपस
का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा, मोदी 28 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति
बराक ओबामा की मेजबानी में शांति स्थापित करने के मसले पर आयोजित सम्मेलन
में भी शरीक होंगे।
2.5 अरब डॉलर का समझौता 1नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्र से ठीक पहले कैबिनेट की
सुरक्षा संबंधी समिति ने मंगलवार को अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से 22
अपाचे हेलीकॉप्टर और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 2.5 अरब डॉलर के
सौदे को मंजूरी दे दी। समिति की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा
मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे।1विस्तृत खबर पृष्ठ 20 18
|