नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति पर 1965 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए इस युद्ध में भारत को जीत मिली थी, लेकिन हिंदुस्तान ने अपने कई वीर सपूतों को खोया था। पीएम मोदी ने इस मौके पर जहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, वहीं विजिटर्स बुक में शहीदों के नाम संदेश भी लिखा।
प्रधानमंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों से भी मुलाकात की। इस दौरान सेना के हेलिकॉप्टर ने आसमान से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प वर्षा की। साल 1965 की जंग में पाकिस्तान पर मिली जीत के 50 साल पूरे हो गए हैं। 20 सितंबर को इस मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर खास कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था।
|