नई दिल्ली। एनआरएचएम मामले को लेकर सीबीआई द्वारा पूछताछ की खबरों पर आज बसपा सुप्रीमों मायावती केन्द्र सरकार और सीबीआई पर जमकर बरसी। संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उन्होंने केन्द्र सरकार पर खुला आरोप लगाया कि वह सीबीआई का दुरूपयोग कर उन्हें व उनकी पार्टी को बदनाम की साजिश रच रही है। ऐसा वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कर रही है। लेकिन भाजपा और सीबीआई को इस मामले में मुंहकी खानी पड़ेगी। क्योंकि सभी जानते हैं कि चार साल बाद इस मसले को उठाने का सबब क्या है।
उन्होंने कहा कि एनआरएचएम से उनका कोई लेना-देना नही है। सीबीआई से किसी का फोन आया था तो उन्होंने खुद पूछताछ की इजाजत दी। उन्होंने
कहा कि आरएसएस पिछड़ों और दलितों के खिलाफ साजिशें रच रही है और केन्द्र
सरकार उसे रोकने की बजाए उसमें भागीदार बन रही है। अगर आरक्षण से छेड़छाड़
हुई तो बसपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। उन्होंने बताया कि इसी
एजेंडे के तहत उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही
है। 12 साल पहले भी ऐसा किया गया था। उन्होंने कहा कि दलितों को लेकर वे भागवत के बयानों पर नाराज हैं। उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण दिए जाने की पुन: मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इसलिए सियासत के चलते की जा रही इन कार्रवाईयों का उनपर व बसपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
|