डेंगू की मार कहा है सरकार
मेडिकल माफिया की बन आई टेस्ट के नाम पर लूट खुसाई
डेंगू की मार कहा है सरकार मेडिकल माफिया की बन आई टेस्ट के नाम पर लूट खुसाई (प्रदीप महाजन ) दिल्ली में अगर डेंगू नामसे खुश है तो वो है लैब वाले ,अस्पताल वाले कथित डॉक्टर और दवा कम्पनियो के मालिक क्योकि इस बिमारी से लोग इतने पीड़ित नहीं है जितने इस के भय से है और जिसका फायदा उपरोक्त मेडिकल माफिया दोनों हाथो से उठा रहा है मेडिकल माफिया की बन आई है जो रोगियों के ईलाज के नाम पर और टेस्ट के नाम पर लूट खुसाई कर रहे है दिल्ली में सभी दलों की बयानबाजी की दुकानदारी चल पड़ी है लेकिन इलाज और राहत के नाम पर बस है तो बड़े बड़े भाषण है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब डेंगू के महादानव को निपटने के लिए सभी दलो का सहयोग लेना पड़ रहा है उन्होंने केंद्र और तमाम सियासी पार्टियों से अपील की है कि वे डेंगू के खतरे से निपटने के बढ़-चढ़कर योगदान करें CM केजरीवाल ने कहा कि इस बेहद गंभीर मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए. .जनता इस समय त्रस्त है डॉ माफिया लॉबी चाहे वो लैब वाले हो या छोटे बड़े अस्पताल हो सभी खुले आम रोगियो को लूट रहे है अगर है तो सिर्फ ब्यान बाज़ी है वही डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता की इस बीमारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के बारे में केंद्र और शहर की सरकार से आज जवाब मांगा। प्रमुख न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की पीठ ने तीन नगर निगमों और नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) से भी बीमारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने को कहा है।
|