नोएडा। एक तो गर्मी उपर से बिजली के कई-कई घंटे के झटके लोगों को बेचैन कर रहे हैं। दो दिन से बिजली सप्लाई में आज रही अरचनें अब चरमसीमा पर पहुंच गई हैं। रात साढ़े 11 बजे से लेकर 2 बजे तक बिजली अधिकतर सेक्टरों में गुल रही।
सेक्टर-14
निवासी प्रभा मंडल का कहना है कि बिजली जाते ही इंवर्टर चला और कुछ देर
बाद वो भी बंद हो गया। इसके बाद उन्हें काफी दिक्कतें आईं और बच्चे नहीं सो
पाए। वहीं, सेक्टर-27 निवासी एमएन खान का कहना है कि बिजली कटौती से
उनकी रातों की नींद उड़ गई है। सेक्टर-29 में रहने वाले अनुराग जैन का कहना
है कि जैसे ही बिजली गई तो वे उठ गए और घंटों तक घर के बाहर टहलते रहे।
बिजली आने पर ही वे सो पाए। एनईए के उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया
कि कई ऐसी फैक्टरियां हैं जो रात भर चलती हैं बिजली जाने से ऐसी फैक्टरियों
के कामों पर असर पड़ा है।
|
|
|
|
|
|