नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टकराव और तनाव के बीच दिल्ली में डीजी स्तरीय बातचीत शुरू हो गई है। बातचीत बीएसएफ मुख्यालय में हो रही। इसके लिए पाकिस्तानी रेंजर्स का 15 सदस्यीय दल बुधवार को ही दिल्ली पहुंचा था।
इस
दल की अगुवाई पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी मेजर जनरल उमर फारुख कर रहे हैं,
जबकि दिल्ली में होने वाली मुलाकात में बीएसएफ का नेतृत्व डीजी डी के पाठक
कर रहे हैं। भारत पाक के बीच होने वाली इस बैठक में बीएसएफ के 23 सदस्यीय
दल में गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सर्वे ऑफ इंडिया के
अफसर भी मौजूद हैं। दोनों देशों के बीच डीजी स्तरीय बातचीत आज से शुरू होकर
12 सितंबर यानि 3 दिनों तक चलेगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि दोनों
देशों के बीच होने वाली बातचीत के एजेंडे में सीज फायर उल्लंघन, सीमा पर
तस्करी, आतंकी घुसपैठ जैसे तमाम मुद्दे जोर शोर से उठाए जांएंगे।
गौरतलब
है कि पिछले दिनों युद्धविराम उल्लंघन की लगातार बढ़ती घटनाओं के लिए
बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
|
|
|
|