मुंबई। \'मुंबई इन्वेस्टर्स मीट में आज उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिली। इस समिट में यूपी ने 33 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का एमओयू विभिन्न कंपनियों से साईन किया।
इस मीट में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव व 50 हजार उघोगपति और 14 बैंको के चेयरमेन व एमडी शामिल हुए। नए
इंवेस्टमेंट से कई सेक्टरों को बढ़ावा मिलने वाला है। साथ ही बड़ी तादाद
में इससे युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। नया इंवेस्टमेंट सोलर
एनर्जी और आईटी सेक्टर समेत कई क्षेत्र में किया जाएगा। जिससे उद्योग के
क्षेत्र में विस्तार होना तय है। साथ ही उत्तर प्रदेश में बढ़ रही
बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्या से भी इसके आ जाने से निजात मिलेगी। खास बात है
इसमें फिल्म जगत भी निवेश के लिए आग कदम बढ़ा रहा है। इस मौके पर
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के
उद्योग को एक बड़ा और नया रूप देना है। इसके आ जाने से युवाओं को रोजगार
प्राप्त होगा। यह निवेश सोलर एनर्जी, आईटी समेत विभिन्न सेक्टरों में किया
जाएगा। सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक
रंजन ने प्रदेश के औद्योगिक माहौल एवं अवस्थापना सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश करने के लिए प्रयाप्त वातावरण तैयार है।
नियमित विद्युत आपूर्ति, बेहतर सड़कें, ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ कुशल युवक
तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के चलते ही पिछले दिनों ताईवान,
जापान व चीन की कई बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है। उन्होंने बताया कि यूपी
के किसी भी हिस्से में निवेश किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिल्मी
उद्योग भी यूपी में रूचि ले रहा है और जल्द ही इस दिशा में बड़े निवेश होने
वाले हैं। मीट में यूपी के कैबिनेट मंत्री यासीर शाह एवं अभिषेक मिश्रा
भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, चेयरमैन यूपीपीसीएल संजय
अग्रवाल, प्रमुख सचिव महेश गुप्ता, नोएडा चेयरमैन रमारमण, सीईओ यमुना
एक्सप्रेस-वे संतोष यादव, वीसी गाजियाबाद विजय यादव और एमडी यूपीएसआईडीसी
मनोज सिंह आदि भी उपस्थित रहे। इंवेस्टर मीट में नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे शहर की धूम मुंबई
के ओबराय होटल में चल रही इंवेस्टर्स मीट में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे में बेहतर इंस्फ्रस्ट्रक्चर की
जमकर तारीफ की और कहा कि तीनों शहरों में बेहतर माहौल है। यहां बड़ी-बड़ी
कंपनियां अपने प्लांट स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं। आलोक रंजन ने
कहा कि तीनों शहरों में बिजली, पानी और सड़क के साथ-साथ कनेक्टिविटी की
बेहतर सुविधाएं हैं। दिल्ली के नजदीक होने के चलते यहां का माहौल बेहतर है।
इसके अलावा निवेशकों के आकर्षित करने के लिए लखनऊ उपलब्धियां बताई।
|