नोएडा। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन में \'व्रज मण्डल दर्शन╙ तीस दिवसीय परिक्रमा का अनुभव नामक पुस्तक के अन्तर्राष्ट्रीय विमोचन केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने किया। विमोचन के इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुस्तक के अध्यन मात्र से ही वृज के 84 कोस की यात्रा हो जाती है आर्कषक पुस्तक की उन्होंने सराहना की।
उन्होंने कहा कि व्रज मण्डल दर्शन
अन्तर्राष्ट्रय श्रीकृष्णभावनामृत संघ की व्रज की वार्षिक परिक्रमा का एक
अनुभव एवं विवरण है, जिसे व्रज मण्डल परिक्रमा के नाम से जाना जाता है। इस
पुस्तक में तीस अध्याय हैं। प्रत्येक अध्याय परिक्रमा के एक दिन का अनुभव
बयान करता है। इस प्रकार यह पुस्तक आपको पूरे माह की व्रज मण्डल की
परिक्रमा कराती है। यह परिक्रमा का एक जीवन्त अनुभव कराती है, दृश्य,
ध्वनि, स्पर्श एवं भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र भूमि की सुगन्ध का अनुभव
कराती है। व्रज मण्डल दर्शन प्रत्येक पृष्ठ पर रंगीन डिजाईनों 246 फोटो,
107 चित्रों एवं तीर्थयात्रियों के व्यक्तिगत अनुभव एवं 28 मार्गदर्शक
मानचित्रों से सुस╙िजत एक 608 पृष्ठों की एक सजिल्द प्रस्तुति है, ताकि
व्रज मण्डल दर्शन के लिये जानेवाले तीर्थ यात्री इसका उपयोग एक गाईड के रूप
में कर सकें।
|