ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिन्दर सिंह ने किया। जिले में तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मी तनाव, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, जोड़ों की दर्द आदि बीमारियों से पीडि़त मिले।
फेलिक्स
अस्पताल के सौजन्य से जांच शिविर आयोजित की गई। फेलिक्स अस्पताल के डाक्टर
ने बताया कि दो दिवसीय जांच शिविर के पहले दिन पुलिस लाइन में करीब दो सौ
लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में पूरे दिन काफी
भीड़भाड़ रही। जनपद के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी व उनके परिजन
के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। डाक्टर डीके गुप्ता के मुताबिक शिविर
में करीब दो सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। हालांकि स्वास्थ्य
जांच कराने में सबसे आगे पुरुष रहे। इसके बाद महिलाएं व सबसे कम बच्चे आए।
उन्होंने बताया कि पुरुष मरीजों में सबसे अधिक तनाव, हारपरटेंशन, डायबिटीज,
जोड़ों की दर्द, मसल्स में दर्द सहित मौसमी बीमारी के मरीज सामने आए। यह
नि:शुल्क शिविर दिनभर चला। जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जांच कराई।
|
|
|
|