नोएडा। नोएडा और दिल्ली के बीच बने डीएनडी टोल टैक्स समाप्त कराने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रयास कर रही है, पार्टी केवल अपने सदस्यों व कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं जनता के लिए टोल टैक्स मुक्त कराकर ही मानेगी।
कुछ किसानों के लिए टोल मुक्त करके डीएनडी
कंपनी ने जनता के साथ धोखा किया है ये कहना है नोएडा विधायक विमला बाथम का।
विमला बाथम गुरूवार को सेक्टर 58 में एक प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा
में उठाए गए मुद्दों के बारे में जानकारी दे रही थीं। उन्होंने कहा कि
विधानसभा सत्र में सात बिन्दुओं को उठाया गया जिसमें से पहला डीएनडी टोल
ब्रिज मामला था। उन्होंने बताया कि नोएडा और दिल्ली के बीच बने डीएनडी टोल
टैक्स समाप्त कराने तथा टोल कंपनी और प्राधिकरण की मिलीभगत से जनता को
असुविधा तो हो ही रही है साथ में इससे आर्थिक हानी हो रही है। उन्होंने
बताया कि सत्र के दौरान उन्होंने किसानों के बच्चों को निजी स्कूलों में
प्रवेश न मिले, हाईटेक सिटी के लोगों को अशुद्घ पानी की सप्लाई, शहर में
महिला डिग्री कॉलेज न होने, प्राधिकरण में किसानों को वरियता के साथ नौकरी न
देने, नगरीय क्षेत्रों में 100 हैण्डपंप देने की मुख्यमंत्री ने पिछले
दिनों सदन में घोषणा के बाद प्रदान न किए जाने बिल्डरों द्वारा एनजीटी
मामले में राहत के बाद भी निवेशकों को उनके लैट न दिए जाने जैसे मुद्दों पर
चर्चा की। अशुद्घ पानी पीने को मजबूर शहरवासी विधायक विमला बाथम का
कहना है कि हाईटेक सिटी में रह रहे लोगों को ये ही नहीं पता कि वे कैसा
पानी पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी लोग अशुद्घ पानी पीने को मजबूर है।
इस समस्या के समाधान के लिए पिछले वर्षों में नोएडावासियों को गंगाजल की
आपूर्ति का वादा किया था और इसी संर्द ा में प्राधिकरण ने गंगाजल नोएडा
लाने के लिए पाइपलाइन ाी डाली थी, लेकिन यह पाइपलादन कुछ ही समय में ध्वस्त
हो गई और फिर गंदा पानी आने लगा है।
|