नोएडा। सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है। इसके लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन कई स्थानों से दो ट्रक सामान को जब्त किया गया और दर्जनों रेहड़ी-ठेली व ढाबों को सड़क किनारे ढहाया गया। वर्क सर्कल पांच के परियोजना अभियंता एके शर्मा बीते दिन भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ दस्ते को लेकर सेक्टर-22, 23 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचे।
यहां पर सड़क किनारे सजी अवैध दुकान, ढाबे,
रेहड़ी पटरी को पूरी तरह से ध्वस्त किया। इसके बाद दस्ता परियोजना अभियंता
के नेतृत्व में कोंडली रोड, गिझौड़ रोड पर पहुंचा। यहां पर भी अवैध रूप से
सजी दुकानों को सड़क किनारे से हटाया गया। इसके बाद सेक्टर-34 व 57 में
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जहां से भारी मात्र में रेहड़ी ठेली और
अतिक्रमण का सामान जब्त किया गया।
इस दौरान परियोजना अभियंता एके
शर्मा ने अतिक्रमणकारियों की चेतावनी दी कि यदि फिर से सड़क किनारे
अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाएगा तो सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। साथ
ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान के दौरान दो ट्रक सामन भी
प्राधिकरण की ओर से जब्त किया गया।
|