नोएडा। फुटवेयर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट (एफडीडीआई) में छात्रों की जायज मांग को भी अब प्रबंधन दबाने में जुट गया है। इसके लिए पुलिस का सहारा लिया जा रहा है। छात्र मांग कर रहे हैं कि उन्हें यूजीसी से प्रमाणित डिग्री दी जाए ताकि भविष्य में वे लोग सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकें। छात्रों को इंस्टीच्यूट प्रबंधन दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है ताकि उनके खिलाफ विरोध न हो सके और इसी तरह छात्रों को सुनहरे सपने दिखाकर ठगने का खेल जारी रहे।
बीते दिन यहां छात्रों से कुछ प्रबंधकों के
लोगों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की थी। जिसके बाद एक छात्रा ने कोतवाली
सेक्टर-24 पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने शिकायत पर गौर नहीं किया और
मामले को रफादफा करने की पूरजोर कोशिश शुरू कर दी। आज फिर छात्रों को पुलिस
के बल पर शांत कराने का खेल चल रहा है।
|