नई दिल्ली। शिक्षक दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्रों से रूबरू हो रहे हैं। दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में वह बच्चों से बात कर रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के 60 शिक्षक और 800 छात्रों ने इस बातचीत में हिस्सा लिया है।
छात्रों ने गीत और अपने भाषण से कार्यक्रम
की शुरुआत की। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित किया। मोदी ने कहा,
कल कृष्ण का भी जन्मदिन है और राधाकृष्णन का भी, इसके कारण मुझे आज आपसे
बात करने का मौका मिल रहा है। अब्दुल कलाम भी बच्चों में बहुत लोकप्रिय थे।
उन्होंने एक बार कहा था कि अगर आप मुझे याद रखना चाहें तो एक शिक्षक के
तौर पर याद करें। जीवन के अंतकाल में भी विद्यार्थियों को संबोधित
करते-करते चले गए। भाषण समाप्त होने के बाद छात्रों के सवालों का सिलसिला
शुरू हुआ और मोदी ने इनके जवाब दिए। इस मौके डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
के सम्मान में 25 रुपये का सिक्का भी जारी किया गया। कार्यक्रम में मानव
संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी
मौजूद हैं। राज्य सरकारों को कहा गया है कि वो इस तरह के इंतजाम करें कि
बच्चे प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम देख पाएं। दूरदर्शन के माध्यम से ये
कार्यक्रम दिखाया जा रहा है।
|