नोएडा। एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सेक्टर-15ए के सामने दो भूमिगत यू-टर्न बनाने का निर्णय लिया है। इस पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च
किया जाएगा।
सेक्टर-15ए के गेट नंबर एक और दो से वाहनों
के निकलने के लिए ट्रैफिक सिग्नल और ब्रेकर लगे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा
एक्सप्रेसवे की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को इसी जगह पर ब्रेक लगाना
पड़ता है। इसी तरह आईटीओ (दिल्ली) व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के बीच
भी यही एक सिग्नल है। इससे अक्सर यहां जाम लगता है। इस जगह पर सबसे पहले
हाफ फ्लाईओवर बनाने की योजना बनी। इसके बाद अंडरपास पर भी विचार हुआ, मगर
दोनों ही प्लान सफल न हो सके। अब दो भूमिगत यू-टर्न को फाइनल किया गया है। एक
यू-टर्न सेक्टर-15ए के गेट नंबर एक के पास और दूसरा गेट नंबर दो के पास
बनेगा। गेट नंबर एक के पास बनने वाले यू-टर्न से सेक्टर-14ए की तरफ से
दिल्ली को जाने वाले वाहन जा सकेंगे। गेट नंबर दो के यू-टर्न से ग्रेटर
नोएडा की तरफ से सेक्टर-15ए, 18 व फिल्म सिटी की तरफ जाने वाले वाहन
गुजरेंगे। प्रोजेक्ट को विशेषज्ञ भी हरी झंडी दे चुके हैं। प्राधिकरण के
एसीईओ राजेश प्रकाश ने बताया कि आईआईटी को बहुत जल्द इसका एस्टीमेट भेज
दिया जाएगा। दो महीने में कागजी प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू करने की
तैयारी है। दोनों यू-टर्न बनाने में करीब डेढ़ साल लग जाएंगे। इस दौरान
ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए रोड को और चौड़ा किया जाएगा।
|