ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड स्कीम का रिपॉन्स देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। प्राधिकरण ने आवेदन की समय सीमा को दो दिन और बढ़ा दिया है। अब चार सितंबर तक योजना में आवेदन किया जा सकेगा। हालांकि बुधवार को देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर प्राधिकरण इस फैसले को लेने लिए आगे आया। यमुना प्राधिकरण ने तीन अगस्त को आवासीय भूखंड योजना निकाली थी।
इसके तहत सेक्टर 22 डी में 120 वर्गमीटर व
162 वर्गमीटर के 950 भूखंड का आवंटन होगा। सैकड़ों लोग आवेदन कर चुके हैं।
बुधवार को योजना में आवेदन का अंतिम दिन था। हड़ताल के चलते आवेदन की तिथि
को चार सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
|