नोएडा। नोएडा एंव ग्रेटर नोएडा में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से यहां की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। नोएडा जैसे अति विकसित और घनी आबादी के क्षेत्र में सरेआम अपराधी गोलाबारी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं।
पूर्व मंत्री नावब सिंह नागर ने बढ़ते
अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी चैराहे पर सब
इन्सपेक्टर के इन्जीनियर बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई। मात्र 50 मीटर की
दूरी पर यातायात पुलिस के पांच पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई
प्रयास नहीं किया। वही थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र के सेक्टर- 53 में सरोजनी
नामक महिला से तमंचे के बल पर सोने की चैन एवं कुंडल लूट लिए गए। इससे
पूर्व इसी सप्ताह में ही सरेराह गोलीबारी की कई घटनाओं को बदमाषों ने अंजाम
दिया। जिससे जनता में भारी भय की स्थिति बनी हुई है। पिछले माह 23
अगस्त को सेक्टर- 79 में नेमपाल नामक गनर को गोली मारकर गन लूट ली गई, 26
अगस्त को सेक्टर 62 में कैब पर बदमाषों ने फायरिंग कर ड्राइवर को घायल कर
दिया। इसी दिन सेक्टर 62 में स्कूटी सवार अतुल यादव पर फायरिंग कर लूटने का
प्रयास किया उसे बचाने आए एटीएस के सब इंस्पेक्टर की गाड़ी पर भी गोली
चलाई, 27 अगस्त को फेस टू स्थित फूलमंडी में आई पुलिस पर बदमाषों ने
फायरिंग की। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा की पार्क क्यू सोसायटी के इक्ठ्ठे छ:
फ्लैटों में चोरी की घटनाओं को बदमाषों ने अंजाम देकर यहां की जनता को
भयाक्रांत कर दिया है। नोएडा ग्रेटर नोएडा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अपराधों पर तुरंत लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रषासन को प्रयास करने चाहिए।
|