नोएडा। गरीबों को राहत देने के लिए बने जिला अस्पताल में जब मरीजों के साथ ही दुव्र्यहार होगा तो भला मरीज यहां इलाज कराने क्यों आएगें। कुछ ऐसा ही हुआ डेंगू से पीडि़त मुकेश के साथ हुआ। मुकेश सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट में एक दूकान पर काम करता है।
शनिवार रात उसकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद
रविवार सुबह उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुकेश ने बताया कि जब
परिजन उससे मिलने आए तो वहां मौजूद गार्ड ने उनसे बदतमीजी की। जिसका विरोध
उसके परिजनों ने किया। यह देख वहां मौजूद कई गार्ड आ गए। पीडि़त मुकेश ने
बताया कि एक ही बेड पर दो मरीजों को रख रहें है। किसी भी डाक्टर ने आकर
मरीजों की कोई सुध नहीं ली। मुकेश ने इलाज ठीक से न होना महसूस किया और
अस्पताल से चला गया। अस्पताल में लापरवाही की हद तो तब हो गई जब मरीज वहां
से उठ कर चल दिया और अस्पताल का स्टाफ और गार्ड किसी ने भी मरीज के उसे
जाने पर कोई पूछताछ किए बिना ही उसे जाने दिया। इस बारे में जब
मीडियाकर्मियों ने जिला अस्पताल में जाकर बात की तो गार्डों ने उनसे भी
बदतमीजी की।
|