नोएडा। जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मोबाइल नेटवर्क की चरमराती स्थिति को लेकर दूर संचार विभाग के जीएम से मिला। अमित त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन मोबाईल नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, इससे सभी उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल अनिल गुप्ता के नेतृत्व में जीएम एके गुप्ता से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मोबाईल नेटवर्क
की समस्या से पूरा शहर झूझ रहा है। नोएडा में देश विदेश के तमाम कॉलसेंटर
भी संचालित हैं, नेटवर्क की समस्या के कारण मानसिक हानि के साथ-साथ आर्थिक
हानि से भी नोएडा वासियों को गुजरना पड रहा है। दूरसंचार काम्पनियों इनमें
एयरटेल, वोडा फोन, रिलायंस, बीएसएनएल के पिछले कुछ समय से सभी मोबाईल
कम्पनियों के नेटवर्क की कमी के कारण नोएडा की जनता को भारी परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है। कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात पूरी नहीं हो पाती
है। कभी आवाज नहीं आती तो कभी नेटवर्क नहीं होता है। सबसे अधिक दिक्कत
एयरटेल मोबाईल कम्पनी से आ रही है। उपभोक्तओं द्वारा बार बार शिकायत के बाद
भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नोएडा उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक राजस्व
देने वाला क्षेत्र है यहां पर देश- विदेश की औद्योगिक व व्यवसायिक
गतिविधियां चलती है, जिन पर कुप्रभाव पड़ रहा है। इस दौरान अनिल कुमार
गुप्ता, मनोज कटारिया, अमित त्यागी, उदयवीर सिंह यादव, सुनील नागर,, एस.सी.
गुप्ता, जगवीर खटाना, मनीष गुप्ता, इंद्रराज खटाना, राजीव जोशी, प्रदीप
बोहरा, सान्तनु मित्तल आदि मौजूद रहे।
|