नोएडा। कल यानि 2 सितंबर को ट्रेड यूनियन्स की हड़ताल है। पिछली बार हड़ताल के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन, पुलिस और उद्यमियों ने हिंसा रोकने के लिए कमर कस ली है।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने ट्रेड यूनियन और
उद्यमियों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें शान्तिपूर्वक तरीके
से अपना विरोध दर्ज कराने को कहा है। कर्मचारियों की हिंसा को देखते हुए इस
बात एनईए ने सेक्टर-6 में कॉल सेंटर स्थापित किया है ताकि किसी भी फैक्टरी
में अप्रिय घटना होने पर तुरंत सूचना दी जा सके। ताकि तत्काल पुलिस और
प्रशासन मौके पर घटना को काबू कर सके। एएसपी विजय ढुल के नेतृत्व में पुलिस
की कई टीमें शहर में गस्त करेंगी।
|