मुंबई। शीना हत्याकांड में फंसी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति और शीना के पिता सिद्धार्थ दास कोलकाता में मिल गए हैं। पुलिस काफी दिनों से पति सिद्धार्थ दास की तलाश कर रही थी। ढ्ढक्चहृ7 से खास बातचीत में सिद्धार्थ में बताया कि उनकी शादी इंद्राणी से नहीं हुई थी,
लेकिन शीना उनकी बेटी है। सिद्धार्थ ने
बताया कि इंद्राणी के साथ वो लिव इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन अचानक
इंद्राणी 1989 में उन्हें छोड़कर चली गई। बाद में उन्होंने दूसरी शादी कर
ली और अपनी दूसरी दुनिया बसा ली। सिद्धार्थ ने कहा कि मुंबई पुलिस ने अभी
तक मुझसे संपर्क नहीं किया है। मैं पूरी तरह सहयोग के लिए तैयार हूं। मैं
अपने परिवार के लिए खुश हूं। शीना हत्याकांड में फंसी उसकी मां इंद्राणी के
पहले पति और शीना के पिता सिद्धार्थ मिल गए हैं। कोलकाता में सिद्धार्थ
दास को खोज निकाला है। मुझे शीना मौत से दुख हुआ है। मैं डीएनए टेस्ट के
लिए भी तैयार हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। शीना को पता था कि मैं
उसका पिता हूं और वह पिता के तौर पर मेरी इज्जत भी करती थी। शीना ने मुझसे
कहा था कि उसका मां के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। वह मां के साथ जरूर थी,
लेकिन कनेक्शन नहीं था। ये सही हो सकता है कि इंद्राणी ने शीना का कत्ल
किया हो, वो पैसे के पीछे भागने वाली महिला है। सिद्धार्थ ने कहा कि अगर
इंद्राणी ने शीना का कत्ल किया है तो उसे फांसी की सजा दी जाए।
दरअसल,
टीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद सिद्धार्थ को इंद्राणी के बारे में पता
चला। सिद्धार्थ की पत्नी को अब जाकर इंद्राणी से उनके रिश्ते के बारे में
पता चला है और वो सदमे में है। सिद्धार्थ की पत्नी ने कहा है कि वो उनका
अतीत था, मैं अपने पति को नहीं छोड़ूंगी।
उधर, पुलिस का कहना है कि
इंद्राणी जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही है और अब जरूरत पड़ी तो
पुलिस उसका नारको टेस्ट करा सकती है। शीना बोरा मर्डर केस में मुंबई पुलिस
को इंद्राणी से पूछताछ में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस
सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी से अभी भी बहुत सी बातें पता करनी हैं, लेकिन
वो पूछताछ में मदद नहीं कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इंद्राणी से
अबतक करीब 90 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।
|