नोएडा। बढ़ते अपराधों को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में हाई मास्क लाईट और स्ट्रीट लाईट की बेहतर सुविधा के लिए एनईए के पदाधिकारियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। सभी स्ट्रीट व हाई मास्क लाइट को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आश्वासन विद्युत यांत्रिकी विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर आरपी सिंह ने फेस वन, टू, थ्री के उद्यमियों को दिया है। दो दिन के अंदर लाईटें जगमगाती हुई नजर आएगी।
औद्योगिक क्षेत्र की खराब स्ट्रीट लाइट की
समस्या को लेकर सोमवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन
कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन पदाधिकारियों व
प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारी शमिल हुए। बैठक की
अध्यक्षता एसोसिएशन महासचिव वीके सेठ ने की। उन्होंने अधिकारियों को
बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र फेस वन में सेक्टर-एक से लेकर 11, फेस थ्री
में सेक्टर-57 से लेकर 69 तक और फेस टू में सड़क के दोनों तरफ लगी सभी
स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। इस कारण शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता
है। इससे कर्मचारियों और उद्यमियों दोनो को भारी परेशानी होती है। औद्योगिक
क्षेत्र में जितने भी प्राधिकरण की ओर से विकसित किए गए है। उनमें शाम को
पूरी तरह से अंधेरा रहता है। इस कारण पार्को में लोग आने जाने से डरते हैं।
ऐसे में सभी जगहों पर रोशनी के उचित प्रबंध को कराया जाए। जिससे औद्योगिक
क्षेत्र में फैला अंधेरा समाप्त किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि
अधिकतर जगहों से पूरी रिपोर्ट भी उद्यमियों की ओर से भेजी नहीं गई है।
प्रोजेक्ट इंजीनियर आरपी सिंह की मौके से ही सभी जेई और लाइनमैन को सूचना
जारी कर दी गई और लाइटों को दुरुस्त कराने का काम शुरू करवा दिया गया। इस
मौके पर प्राधिकरण की ओर से सहायक परियोजना अभियंता एसपी भाटी, जय पाल
सिंह, अवर अभियंता अमित कुमार, धर्मराज, संजीव कुमार भारद्वाज, दीपेंद्र
कुमार शर्मा सहित एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल मित्तल, उपाध्यक्ष
मोहन सिंह, धर्मवीर शर्मा, मोहम्मद इरशाद, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता,
सह-कोषाध्यक्ष एससी जैन आदि मौजूद थे।
|