नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन नोएडा, गे्रनो व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण ने किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी एनपी सिंह भी मौजूद थे।
खिलाडिय़ों से बातचीत करते हुए रमारमण ने कहा कि खेल सिखाते हैं कि किस तरह से लोग टीम वर्क करें। यदि टीम वर्क की भावना होगी तो किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। तीन दिवसीए टूर्नामेंट प्रतियोगित में नोएडा के सभी स्कूलों ने भाग लिया है। इसमें 5वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट प्रतियोगित की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जयसवाल भी मौजूद थीं इस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में विजेता टीम का नाम बुधवार को घोषित किया जाएगा।
डीएवी ने किया शानदार प्रदर्शन पहले दिन
ब्वॉयज और गल्र्स कैटेगरी के टीम मुकाबले खेले गए। वहीं नौवीं कक्षा से
लेकर बारहवीं कक्षा तक के ब्वॉयज और गल्र्स के पहले और दूसरे राउंड के
मुकाबले खेले गए। स्टेडियम में मुकाबला सुबह ग्यारह बजे से शुरू हो गया।
पहले ब्वॉयज और गल्र्स के टीमों के मैच आयोजित किए गए। ब्वॉयज कैटेगरी में
विभिन्न स्कूलों की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं गल्र्स कैटेगरी में
पांच टीमों ने अपनी दावेदारी पेश की। कड़े मुकाबले के बाद ब्वॉयज कैटेगरी
में डीएवी पब्लिक स्कूल और विश्व भारती पब्लिक स्कूल फाइनल में पहुंचे।
सक्षम अवस्थी की अगुआई में डीएवी की टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया
और एपीजे की टीम को 2-1 से हराया। वहीं गल्र्स कैटेगरी में विश्व भारती
पब्लिक स्कूल और डीएवी स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।
|