नोएडा। प्राधिकरण व जिला अस्पताल के तमाम दावों के बीच शहर में डेंगू तेजी से अपना पैर पसारता जा रहा है। बीते दिन इएसआई अस्पताल में डेंगू से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सेक्टर- 30 स्थित जिला अस्पताल में 11 और संदिग्ध मामले प्रकाश में आए हैंै। इसके बावजूद अधिकारियों की सुस्ती नहीं
टूट रही।
डेंगू के कारण यह शहर में पहली मौत है। मौत
के बाद गुस्साए लोगों ने कंपाउडंर की पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि
पीडि़त का इलाज डाक्टर की बजाय कंपाउंडर ने किया। जिसको लेकर परिजनों ने
अस्पताल में घ्ंटों हंगामा किया। डाक्टर की जगह अधिकारी एक दूसरे पर आरोप
मंडते नजर आ रहे हैं। शहर में कई जगह इस बीमारी के मच्छर पनप रहे हैं।
लेकिन इनके सफाई के लिर्ए स्वास्थ्य विभाग सर्तक नहीं दिख रहा है और न ही
प्राधिकरण। विभाग बस यह कहकर पीठ थपथपा रहा है कि अभी डेंगू का इलाज सफालता
पूर्वक किया जा रहा है। मुत्यु चिकित्सा अधीक्षक डॉ नागेन्द्र मोहन माथुर
बताते हैं कि सोमवार को 11 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। लेकिन हालात काबू
में है। उन्होंने बताया कि आज डेंगू के मामले जो भी प्रकाश में आ रहे
हैं उन सबकी वजह गंदगी, पानी का भराव व फॉगिंग सही रूप से न होना है। वे
बताते हैं कि यदि समय से साफ-सफाई व जल भराव को लेकर पहले ही सर्तकर्ता
बरती जाती तो मामले और कम आते।
|