मथुरा की बेटियो ने उन सैनिक भाइयो को राखी बाँधने का फैसला बनाया है जो देश के बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा कर रहे है और रक्षा बंधन के पर्व पर घर नहीं आ सकते, इसी लिए वात्सल्य ग्राम की अदिष्ठात्री दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा के द्वारा कारगिल युद्ध के समय इन बेटियो द्वारा देश की रक्षा में तैनात सैनिको के साथ रक्षा बंधन पर्व को मनाने और उनकी सूनी कलाइयों पर राखी बाँधने का संकल्प लिया था
उस समय से प्रतिवर्ष वात्सल्य ग्राम की
बेटिया देश की सीमाओ पर जाकर सैनिको को राखिया बांधती है ।इस वर्ष भारत पाक
सीमा बाघा बॉर्डर पर सैनिको को राखिया बांधे जाने से पहले रक्षा सूत्र
समारोह के अंतर्गत कई स्कूल और संस्थानों ने अपनी अपनी राखिया भेंट की
वात्सल्य ग्राम द्वारा आयोजित राष्ट्र ऱक्षा सूत्र बंधन यात्रा के रवाना
होने से पहले स्कूल के बच्चों ने कई देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये
रक्षा सूत्र के साथ सैनिको के नाम कृतघ्यता पत्र यात्रा की संयजिका साध्वी
शिरोमणि को भेंट किये। 28 अगस्त को यात्रा सुबह इंडिया गेट पर अमर जवान
ज्योति पर श्रदांजलि अर्पित कर 29 को बाघा बॉर्डर पर सैनिको को राखी
बांधेगी और 31 अगस्त को राष्ट्रपति एवम् प्रधानमंत्री को रक्षा सूत्र बाँध
कर यात्रा वापस वृन्दावन आएगी। बॉर्डर पर राखी बाँधने जा रही बेटियो का
कहना है की हम लोग पहली बार अपने सैनिक भाइयो को राखी बाँधने जा रहे है
अच्छा लग रहा है और गर्व महसूस हो रहा है ना ही कोई डर है बस भाइयो की
कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध कर देश की रक्षा का भी वादा लेंगे ।
|