नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो, सलाम नमस्ते 90.4 में स्कूली छात्रों के लिए रेडियो वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य स्कूली छात्रों को संचार के इस माध्यम से रूबरू कराना था। इस रेडियो कार्यशाला में सेठ आनंदराम जयपुरिया, विक्ट्री वल्ड स्कूल, जीआर कॉनवेंट, और केन्द्रिय विद्यालय के लगभग 150 छात्रों ने शिरकत की।
सलाम
नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के वर्कशॉप में
छात्रों ने रेडियो की बारीकियों के बारे में जाना। कार्यशाला के दौरान
छात्रों को रेडियो की भाषा शैली, माईक हैंडलींग, रेडियो के लिए लेखन,
उच्चारण, व्आइस मोड्यूलेशन एवं रेडियो तकनीक के बारे में जाना। उन्होंने
बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को संचार के इस माध्यम
के साथ-साथ आने वाले समय में रेडियों में रोजगार की संभावनाओं से अवगत
कराना था। केन्द्रीय विद्यालय कक्षा चार के छात्र पार्थ शर्मा ने बताया कि
सलाम नमस्ते में आकर अच्छा लगा। यहां मुझे अपने स्कूल और अध्यापक के
बारे में भी बताने का मौका मिला। मैंने रेडियो की दुनियां को करीब से देखा,
साथ ही यह जाना कि कैसे रेडियो के माध्यम से सूचना को भेजा जाता है।
|
|
|
|