नोएडा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सेक्टर-27 स्थित अपने कैंप कार्यालय पर उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके समक्ष उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। जिसमें ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश दिए।
इस
बैठक में उद्यमियों ने लेबर, बिजली और सुरक्षा का मुख्य रूप से मुद्दा
उठाया। जिलाधिकारी ने हर समस्या पर गंभीरता से चर्चा करने के बाद उसके
निस्तारण का आश्वासन दिया। श्री सिंह ने कहा कि जिले में उद्योगों को
बढ़ाने के लिए सरकार और प्रशासन उनके साथ पूरी तरह है। यदि किसी उद्यमी को
किसी प्रकार की समस्या होगी तो उद्योग बढ़ नहीं पाएंगे। एक मामले में जब
जिलाधिकारी को पता चला कि फैक्टरी में कई दिनों से धरना चला रहा है और काम
बंद है। तत्काल इस मामले को निपटाने के लिए उन्होंने पुलिस, प्रशासन और
श्रमिक विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की और जल्द से जल्द से फैक्टरी
चालू कराने को कहा। इस मौके पर एसएसपी डा. प्रीतिन्दर सिंह, एसपी सिटी
दिनेश यादव, जीएमडीआईसी आरके यादव, नोएडा प्राधिकरण से औद्योगिक प्रबंधक
एनके सिंह, ग्रेनो प्राधिकरण से औद्योगिक प्रबंधक योगेन्द्र सिन्हा, एनईए
के उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, धर्मवीर शर्मा, मोहन सिंह, शरद जैन, आलोक
गुप्ता, पीयूष मंगला, अनिल अग्रवाल, एचके अरोड़ा समेत कई अन्य संस्थाओं के
पदाधिकारी मौजूद थे।
|
|
|
|
|
|