नोएडा। शहर में जगह-जगह लगी फूड वैन स्मार्ट सिटी की डगर में बहुत बड़ा रोड़ा है। इन वैनों संचालकों पर कूड़ा फैलाने को लेकर जुर्माना भी लग रहा है लेकिन जो लोग करोड़ों रुपए खर्च कर दुकान लेकर काम धंधा शुरू कर रहे हैं। उनपर इन वैनों की वजह से सीधा असर पड़ रहा है।
जगह-जगह
लगी फूड वैन से प्राधिकरण के राजस्व को भी हानि पहुंच रही है। प्राधिकरण
ने अब तक केवल तीन वैनों को ही अनुमति दी थी लेकिन अब सालों गुजर गए, उनकी
समय सीमा खत्म हुए। ऐेसे में सवाल उठता है कि अवैध रूप से चल रही दर्जनों
इन फूड वैन को कौन नियमित करेगा या फिर कौन हटाएगा। प्राधिकरण महज दिखावी
कार्रवाई कर एक-दो वैन हटाता है और फिर कुछ सिफारिशी लोगों की वैन लगी रहती
है। इन वैनों से शहर की व्यवस्था तो बिगड़ ही रही है साथ ही यातायात
व्यवस्था में भी ये बाधा पहुंचा रही है। सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-18,
57, 58, 59, 62, 63, 64, एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-134, 135 आदि में फूड वैन
की भरमार है। इस संबंध में वर्क सर्किल-1 प्रभारी मोहम्मद इशरत का कहना है
कि इस मामले को मीटिंग में उठाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कुछ वैनें हटानी
हैं या फिर सारी हटानी हैं।
|
|
|
|