मुंबई। कल की गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में मजबूती दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 0.98 फीसद की बढ़त के साथ 25966 पर है। वहीं, निफ्टी 71 अंक चढ़कर 0.92 फीसद बढ़त के साथ 7866 पर है।
वहीं, मिडकैप शेयरों में जहां 1.7 फीसद की
तेजी है वहीं स्मॉलकैप शेयरों में 2 फीसदसे ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है।
विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी बाजारों में 4 फीसद की बढ़त औऱ ऐशियाई
बाजारों की रिकवरी का असर भारतीय बाजारों पर है और आगे भी खरीदारी का रूख
बना रहने की संभावना है। फिलहाल बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान
में हैं और रियल्टी शेयर 3 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
पीएसयू बैंकों में 2.3 फीसद से ज्यादा की तेजी बनी हुई है और मीडिया शेयर
भी 2.3 फीसद ऊपर हैं। फाइनेंस और फार्मा शेयर करीब 1.7 फीसद ऊपर कारोबार कर
रहे हैं।
|