आगरा। सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर लोगों की मौत दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनने से होती हैं। बीटेक के छात्र हिमांशु गर्ग ने ऐसा हेलमेट बनाया है, जिसे पहने बगैर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। हेलमेट को उतारते ही इंजन खुद ब खुद बंद हो जाएगा। उसके इस आविष्कार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सराहा है। उसे प्रोत्साहन के रूप में पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की है।
बल्केश्वर के लोहिया नगर निवासी हिमांशु
गर्ग आरबीएस कॉलेज का छात्र है। उसने बताया कि मार्च 2014 को उसकी मां
जयमाला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह हेलमेट नहीं लगाए थीं। इसके
बाद ही उसने सोच लिया था कि वह कुछ ऐसा कर दिखाएगा, जिससे लोगों की जिंदगी
बचाई जा सके। एक साल के प्रयोग के बाद उसने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पल्स
सेंसर से लेस एक हेलमेट तैयार किया है। हिमांशु ने बताया कि हेलमेट की एक
डिवाइस को बाइक और स्कूटर के इंजन से जोडऩे पर यह काम करने लगता है। हेलमेट
पहनने पर ही बाइक स्टार्ट होगी। अगर, गाड़ी स्टार्ट होने के बाद हेलमेट
उतार देंगे तो इंजन खुद ही बंद हो जाएगा। इसके अलावा हेलमेट में ऐसी
तकनीकि भी जिसके माध्यम से शराब पीने पर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी।
मोबाइल चार्ज भी कर सकेंगे। उसने अपने इस आविष्कार को पांच अप्रैल को
मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया था। मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन के रूप
में पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष
रामसहाय यादव सहित अन्य सपाई छात्र के आवास पर साइकिल चलाकर पहुंचे। यहां
पर जिलाध्यक्ष और एसडीएम सदर ने उसे धनराशि का चेक दिया। इस दौरान अखिल
भारतीय माथुर वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रवीन राजपूत,
लाल सिंह लोधी, मनोज गुप्ता, धनवान गुप्ता आदि मौजूद रहे।
|