नोएडा। जनहित मोर्चा के कोर ग्रुप की बैठक पूर्व मंत्री नवाब सिह नागर के आवास पर हुई। बैठक में नोएडा में दूरसंचार काम्पनियों के मोबाईल नेटवर्क से मोबाईल उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इनमें एयरटेलए, वोडा नए रिलायंस बीएसएनएल के पिछले कुछ समय से सभी मोबाईल कम्पनियों के नेटवर्क की कमी के कारण नोएडा की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात पूरी नहीं हो पाती है। कभी आवाज नहीं आती तो कभी नो सर्विस आती है।
इससे आर्थिक नुकसान के अतिरिक्त उपभोक्तओं
को भारी मानसिक परेशनी का भी सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत
एयरटेल मोबाईल कम्पनी से आ रही है। उपभोक्तओं द्वारा बार बार शिकायत के बाद
भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नोएडा उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक राजस्व
देने वाला क्षेत्र है यहां पर देश. विदेश की औद्योगिक व व्यवसायिक
गतिविधियां चलती हैए जिन पर कुप्रभाव पड़ रहा है। बैठक में निर्णय हुआ कि
जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल आगामी 1 सितम्बर को सैक्टर 19 स्थित
दूरसंचार विभिाग के जीएम से मिल कर इस समस्या से अवगत कराकर समाधान की मांग
करेगा। बैठक में नवाब सिंह नागरए अनिल गुप्ता, मनोज कटारिया, उदयवीर
यादव, एसपी गुप्ता, राकेश शर्मा, अमित त्यागी, सुनील नागर आदि मौजूद रहे।
|