ग्रेटर नोएडा। युमना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने वित्तीय संकट से उबरने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इस क्रम में अब करीब साढ़े बारह हजार आवंटियों को प्राधिकरण नोटिस जारी कर रहा है। आवंटियों से बकाया रकम वसूल कर प्राधिकरण किसानों को 64.7 फीसद अतिरिक्त मुआवजा वितरित करेगा। शासन ने यमुना प्राधिकरण को करीब एक वर्ष पूर्व 64.7 फीसद अतिरिक्त मुआवजा प्रभावित किसानों को बांटने की अनुमति दी थी,
लेकिन 32 सौ करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे
यमुना प्राधिकरण के लिए अतिरिक्त मुआवजा बांटने के लिए पैसे का इंतजाम करना
आसान नहीं है। इसलिए प्राधिकरण ने अपने आवंटियों पर अतिरिक्त मुआवजे का
बोझ डाल दिया है। उन्हें बकाया भुगतान के लिए नोटिस जारी किए है। इसमें
बिल्डर व व्यक्तिगत सभी तरह के आवंटी शामिल हैं। प्राधिकरण 21 हजार
भूखंड योजना में सेक्टर 18 के आंवटियों को बकाया भुगतान के लिए पहले ही
नोटिस जारी कर चुका है। अब सेक्टर 20 के आवंटियों को भी नोटिस जारी कर दिया
गया है। आवंटियों को किस्तों में बकाया रकम प्राधिकरण को देनी होगी। वहीं
डिफॉल्टर चल रहे बिल्डर पर भी प्राधिकरण सख्त हो चुका है। आवंटियों को
नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें बकाया भुगतान कराने के लिए कहा गया है।
आवंटियों से धनराशि वसूलकर प्राधिकरण किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरित
करेगा। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण पर ऋण काफी चढ़ा हुआ है जिसके चलते विकास योजनाओं को भी अमलीजामा पहनाने के लिए भी पर्याप्त धन नहीं है।
|