नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध तरीके से शहर की सड़कों पर लग रही फूड वैन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि कार्रवाई केवल एक पर ही करने के बाद प्राधिकरण अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इतिश्री कर ली है। इतना ही नहीं कुछ फूड वैन पर गंदगी फैलाने का जुर्माना भी लगाया गया है।
लेकिन यह सब कार्रवाई दिखावे की तरह लग रही है। क्योंकि दर्जनों की तादाद में फूड वैन है और कार्रवाई केवल एक-दो पर हुई है। मालूम
हो कि प्राधिकरण ने केवल तीन फूड वैन लगने की अनुमति दी थी लेकिन ये
एग्रीमेंट रद्द होने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण के गेट पर तीन साल से फूड
वैन लगी हुई थी। मामला खुलने के बाद दो दिन पहले कार्रवाई की गई।
सेक्टर-6 स्थित केनरा बैंक के ठीक सामने करीब 50 मीटर जगह तय समय सीमा के
लिए किराए पर 2004 में दी गई थी। इसका 3000 रुपये प्रति माह किराया भी
निर्धारित किया गया। आवंटी ने किराए की कई किस्त रोक ली। इसकी जानकारी
मिलने पर 2012 में प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ संजीव शरण ने इसका एग्रीमेंट
रद्द कर दिया। इसके अलावा पराग डेयरी की स्वीकृति 2003 में ही रद्द की गई,
मनोहर की 11 मार्च 2010 में समाप्त हो गई। बावजूद इसके ये वैन आज भी चल
रही हैं। प्राधिकरण ने एक आरटीआई के जवाब में उक्त जानकारी दी थी।
|
|
|
|