नोएडा। देश की सभी ट्रेड यूनियनों और बैंक, बीमा, रक्षा तथा केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की फैडरेशनों के संयुक्त आहवान पर 2 सितम्बर 2015 को देशव्यापी हड़ताल होगी। यह हड़ताल श्रम कानूनों में मालिक परस्त सुधारों और मजदूर- किसान विरोधी केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तथा 15 हजार रूपये न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर की जा रही है।
इस देशव्यापी आम हड़ताल में गौतमबुद्ध नगर
के सभी श्रमिक शामिल होगे। इस हड़ताल को गौतमबुद्ध नगर में कामयाब बनाने के
लिये सीटू, एचएमएस, एटक, बीएमएस, इंटक, यूटीयूसी, ऐक्टू, यूपीएलएफ,
आईसीटीयू, बीएसयू, नोएडा कामगार महासंघ, एचएमकेपी के कार्यकर्ताओं ने
सोमवार 24 अगास्त को दिनभर प्रचार रथ से पर्चा वितरण कर जन संपर्क किया और
जगह जगह नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त
शर्मा, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, आरपी सिेह चैहान, रितेश झा, सुधीर कुमार
त्यागी, बृहमपाल सिंह, सुरेशपाल, रामनरेश यादव, अमर सिंह, नईम, डा. केपी
ओझा, राममिलन, उदय कांत झा ने जनपद के सभी मजदूरों से हड़ताल में शामिल
होने का आहवान किया। हड़ताल के अभियान को मजदूरों का व्यापक समर्थन
मिला और औद्योगिक सेक्टरों में पहुंचने पर मजदूर नेताओं का गर्मजोशी से
स्वागत किया। सभी श्रमिकों ने हड़ताल में शामिल हाने का आश्वासन दिया है।
|