नई दिल्ली। दिल्ली के विकास के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। समाचार लिखे जाने तक वार्ता चल रही थी।
इस मुलाकात में वह केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ विवाद, विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की कमी और नौकरशाहों के तबादले और पदस्थापना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं। सूत्रो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए समय मांगा था।
मुलाकात में एलजी के साथ खींचतान, बस डिपो,
स्कूलों के लिए रियायती दर पर भूमि की खरीद और दिल्ली के हालात पर चर्चा
चल रही है। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी केजरीवाल ने कहा था कि
उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उस समय उन्हें पीएम
से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था। मुलाकात में डिप्टी सीएम मनीष
शिशोदिया भी साथ हैं।
|