नोएडा। जनसंदेश साइकिल यात्रा के सातवें दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जगह से साइकिल यात्रा निकाली गई। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया। लोहिया वाहिनी एवं वरिष्ठ नेताओं के संयोजन में सेक्टर-11 धवलगिरी से प्रारंभ हुई। साइकिल यात्रा को महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल
यात्रा सेक्टर-56, 55, सेक्टर-22, चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-12, 10, 5, 8
होते हुए सेक्टर-11 पहुंची जहां पर सामुदायिक भवन में सातवें दिन साइकिल
यात्रा का समापन हुआ। यात्रा का संयोजन युवजन सभा के प्रदेश सचिव जगत चौधरी
द्वारा किया गया। वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं
ने सेक्टर-51 स्थित शिवालिक अस्पताल के सामने से साइकिल यात्रा प्रारंभ
हुई। जो सेक्टर-71, 52, 50, 41, 40, 39, 33 होते हुए सेक्टर-35 पहुंची जहां
पर साइकिल यात्रा का समापन हुआ। महानगर महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे
ने कहा कि युवाओं ने 2012 में सपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई थी अबकी बार जनसंदेश साइकिल यात्रा के माध्यम से युवाओं ने पूरे
प्रदेश में साइकिल चलाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य
किया है। इस अवसर पर बीर सिंह यादव, सुनील चौधरी, सूबे यादव, अशोक
चौहान, देवेंद्र अवाना, रजब खान, राजेश अवाना, ओमवीर गुर्जर, सैयद आफाक,
चिरंजीव महाजन, अमर शर्मा, विवेक मिश्रा, बिलाल बर्नी, रामपत यादव, सुमित
अम्बावता, अकरम खान, गौरव यादव, डा. आश्रय गुप्ता, नवीन चौधरी, मुकेश यादव,
प्रमोद यादव, योगराज चौहान, मैथ्यू अगस्तीन, उमेश यादव, विकास यादव,
हिमांशु कटियार, महेश त्यागी, प्रीतम यादव, दिनेश प्रधान सहित पार्टी के
सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी साइकिल यात्रा में शामिल हुए।
|
|
|
|