नोएडा। डिग्री और डिप्लोमा के बीच छात्रों का भविष्य अटका हुआ है। फुटवेयर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट (एफडीडीआई) प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें दाखिला देते समय कहा गया कि यूजीसी से मान्यता प्राप्त डिग्री उन्हें दी जाएगी। लेकिन अब तक उन्हें डिग्री मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
कई आरटीआई के जवाब में भी यूजीसी ने
एफडीडीआई के मान्यता प्राप्त होने से इंकार किया और जिस यूनिवर्सिटी से
एफडीडीआई अपने मान्यता प्राप्त होने का दावा करता है वो यूनिवर्सिटी भी
डिग्री देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में छात्र असमंजस की स्थिति में
हैं। पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उससे पहले जब
इंस्टीच्यूट में पिछले साल से ही इस बात को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके
हैं। अब छात्रों ने कोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के
अनुसार छात्रों में इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से राय मशवरा
करना शुरू कर दिया है। यदि एफडीडीआई प्रबंधन का रवैया इसी तरह उदासीन रहा
तो छात्र प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करा सकते हैं।
|