नोएडा। शहर में स्कूलों की भरमार है लेकिन दाखिला होने में फिर भी कठिनाईयां आ रही हैं। ऐसा इसलिए है कि लोग अपने पसंदीदा स्कूल में बच्चे को भेजना चाहते हैं। कोई पढ़ाई का मामला देखता है तो कोई अपने स्टेटस का।
नामी-गिरामी स्कूलों में बच्चे को पढ़ाने
के लिए परिजनों ने इधर-उधर से सिफारिशें कराना शुरू कर दिया है। फिलहाल
ज्यादातर स्कूलों के फॉर्म निकले हैं। जिससे अगले वर्ष के लिए दाखिला
प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये नर्सरी कक्षा के लिए हैं। इस सेशन में
अप्रैल 2016 में तीन वर्ष की उम्र पूरे करने वाले बच्चों के दाखिले लिए जा
रहे हैं। ज्यादातर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एमिटी, एपीजे, समरविले, आर्मी
पब्लिक स्कूल, रेयान इंटरनेशनल, लोटस वैली, मयूर स्कूल और कैम्ब्रिज आदि
स्कूलों की डिमांड है। ज्यादातर स्कूलों के फार्म ऑनलाईन हैं। जिसका
प्रिंट आउट निकाल कर सभी जरूरी कागजात के साथ जमा किया जा रहा है। परिजनों
के लिए नर्सरी में दाखिला कराना भी एक चुनौती से कम नहीं रह गया है।
|