नई दिल्ली। अमेरिकी बाजारों में आई भारी गिरावट और फिर आज एशियाई बाजारों में मचे हाहाकार के बाद घरेलू बाजारों में भी कोहराम मचा है। हालात ऐसे रहे कि आज मुंबई शेयर बाजार लाल निशान पर चला गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, तो निफ्टी 8300 के नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 26,359.53 का निचला स्तर छुआ, तो निफ्टी ने 7,9909 तक गोता लगाया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 3.5-3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर
पिटाई हुई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 4 फीसदी लुढ़ककर 13,215 के
स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.75 फीसदी टूटकर 11,200 के
नीचे आ गया है।बीएसई के सभी सेक्टर में जमकर बिकवाली दिख रही है। रियल्टी,
बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है। निफ्टी 3.8 फीसदी
लुढ़ककर 17,400 के नीचे आ गया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 900 अंक यानि 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26,466 के स्तर
पर कारोबार कर रहा है।
रुपया दो साल में सबसे निचले स्तर पर रुपये
में बिकवाली का दबाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हफ्ते की शुरुआत
भी रुपये के लिए कमजोरी के साथ ही हुई है। यही नहीं, 1 डॉलर की कीमत तो अब
66.50 रुपये तक पहुंचने के कगार पर है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे
यानि 1 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66.47 के स्तर पर खुला। इस तरह, रुपया 2
साल के निचले स्तरों पर ही बना हुआ है।
बाजार गिरने की वजहें 1-चीन का शेयर बाजार 8.5 फीसदी गिरा 2-अमेरिकी शेयर बाजार 3.5 फीसदी तक गिरा 3-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में भारी गिरावट, 40 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
|