नोएडा। जनसंदेश साइकिल यात्रा के पांचवे दिन साइकिल यात्रा की शुरूआत गढ़ी चौखंड़ी के नोएडा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से हुई। वरिष्ठ सपा नेता भरत प्रधान के संयोजन में साइकिल यात्रा को प्रदेश के राजयमंत्री राकेश यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। इस दौरान साइकिल यात्रा गढ़ी से बहलोलपुर, पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-119, 120, सौरखा, सेक्टर-76, सेक्टर-72, सर्फाबाद होते हुए गढ़ी चैखंडी में पांचवें दिन की यात्रा का समापन हुआ।
इस
मौके पर बोलते हुए राज्यमंत्री राकेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी
नौजवानों, छात्रों, गरीबों, किसानों की सच्ची हितैषी हैं जब से प्रदेश में
सपा की सरकार बनी हैं इन सभी के उत्थान के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं
चलाई जा रही है। जहां भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टियां प्रदेश व देश में
नफरत फैलाने का काम कर रही हैं वहीं सपा की सरकार सांप्रदायिक सौहार्द का
वातावरण तैयार कर उनके उत्थान के लिए लगातार पर्यत्नशील है। इस मौके पर
महानगर महासचिव व प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, रघुवर प्रधान, बीर सिंह यादव,
सुनील चौधरी, अशोक चौहान, दिनेश प्रधान, सूबे यादव, भीष्म यादव, दलबीर
यादव, गौरव यादव, राजेश अवाना, सुशील यादव, शिवराम यादव, ठाकुर श्याम सिंह,
कुंवर बिलाल बर्नी, अकरम खान, जगत चौधरी, ओमवीर गुर्जर, वीरपाल अवाना,
रामकिशन, अमर शर्मा, प्रमोद यादव, सुमित यादव, मुकेश यादव, मुकेश प्रधान,
विरेंद्र बाल्मीकि, विकास यादव, मुन्ना आलम, मौ. नौशाद, रामबीर यादव, मनोज
चौहान, अर्जुन प्रजापति, प्रवीन शर्मा, हरेंद्र यादव, डा. आश्रय गुप्ता,
अनिल पण्डित, राहुल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी साइकिल
यात्रा में शामिल हुए।
|
|
|
|