ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 में 2 किमी और नॉलेज पार्क-3 में 3 किमी लंबा ट्रैक बनाया जा रहा है। दोनों जगह के ट्रैक को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। अक्टूबर में नॉलेज पार्क का साइकल ट्रैक चालू कर दिया जाएगा। साइकल ट्रैक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। फस्र्ट फेज में नॉलेज पार्क-2, नॉलेज पार्क-3 और 130 मीटर रोड के पास साइकल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। नॉलेज पार्क में साइकल ट्रैक की लंबाई 5 किमी, जबकि 130 मीटर रोड के पास साइकल ट्रैक की लंबाई 5.4 किमी होगी। नॉलेज पार्क में स्टूडेंट्स व 130 मीटर रोड पर लेबर क्लास को ध्यान में रखकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ट्रैक का निर्माण करा रही है।
ग्रेटर
नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि यहां इस बात का खास ध्यान रखा गया
है कि ट्रैक शुरू होने के बाद ब्रेक न हो। यहां ट्रैक निर्माण पर करीब 4
करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से नोएडा को
कनेक्ट करने वाली 130 मीटर रोड पर के दोनों और 5.4 किमी लंबी साइकल ट्रैक
का निर्माण कराया जा रहा है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि यहां ट्रैक
दिसंबर तक तैयार कर लिया जाएगा।
|
|
|
|