नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत के लिए तय तारीख से एक दिन पहले भी इसपर छाया अंधेरा छटा नहीं है।
अलगाववादी नेताओं के तेवर आज भी नरम नहीं
पड़े हैं और शब्बीर शाह पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर सरताज अजीज
से मुलाकात के लिए सुबह घाटी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। शब्बीर शाह को
एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली पुलिस की एक टीम एयरपोर्ट
पर पहले से तैनात थी। शब्बीर को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही हिरासत में ले
लिया गया है। भारत पहले ही यह साफ कर चुका है कि पाकिस्तान की हुर्रियत
नेताओं के साथ मुलाकात और कश्मीर पर बातचीत रूस के ऊफा में दोनों देशों के
प्रधानमंत्रियों द्वारा दिए गए संयुक्त बयान का उल्लंघन होगा। भारत ने साफ
किया है कि वह पड़ोसी देश के साथ ऊफा समझौते के मुताबिक ही बातचीत करेगा
जिसमें आतंकवाद का एजेंडा टॉप पर रहेगा। इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान के
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
करेंगे। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शाम 4 बजे प्रेस को संबोधित
करेंगी। खटाई में भारत-पाक एनएसए वार्ता हुर्रियत से बात करने पर अड़ा पाक! नई
दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने का खतरा
मंडरा रहा है। हुर्रियत नेताओं से मुलाकात पर अड़े पाकिस्तान को मुंहतोड़
जवाब देते हुए भारत ने कहा है कि हुर्रियत से पाक हृस््र की मुलाकात उसे
मंजूर नहीं है और ऐसी शर्तों पर बात आगे नहीं बढ़ सकती। पाकिस्तान के
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज आज दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कर इसका ऐलान कर सकते हैं उनका अगला कदम क्या होगा। पाकिस्तान बातचीत से
पहले हुर्रियत नेताओं से मुलाकात और कश्मीर को बातचीत में शामिल करने के
मुद्दे पर अड़ा हुआ है। जबकि भारत ने दो टूक कह दिया है कि उफा के एजेंडे में सिर्फ आतंकवाद था और वही रहेगा। खटाई में भारत-पाक हृस््र वार्ता, हुर्रियत से बात करने पर अड़ा पाक! भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। विदेश
मंत्रालय ने तो यहां तक आरोप लगाया कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच जो तय
हुआ पाकिस्तान अब उसके एकदम उलट एजेंडे पर जा रहा है। वहीं केंद्रीय
मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत रिश्तों को सामान्य करने की कोशिश कर
रहा है तो पाकिस्तान उसे बिगडऩे की कोशिश में लगा है। बीजेपी नेता
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जब उफा में ये तय हो गया था कि बातचीत आतंकवाद
पर ही होगा तो अब पाकिस्तान इससे क्यों पलट रहा है। एनएसए के वार्ता मे कल
इसी पर बात हो और दूसरी बात कांग्रेस पाक की भाषा बोलना बंद करे, की हमे
आतंकवाद के लिए नरम रवैया अपनाना चाहिए था।
|