नई दिल्ली। फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। आज इस मामले को लेकर डीजी एसएम खान की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। ये समिति छात्रों से बातचीत करेगी और बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेगी।
मालूम हो कि एफटीआईआई के 5 छात्रों की
गिरफ्तारी का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विरोध किया है।
उन्होंने सुबह ट्वीट कर एफटीआईआई छात्रों के प्रति अपना समर्थन जताया और
छात्रों को क्लास के लिए जगह देने का प्रस्ताव भी दे दिया। उन्होंने
लिखा, एफटीआईआई में जो कुछ हो रहा है, उससे हैरान हूं। सरकार के फैसलों से
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इंस्टीच्यूट बर्बाद हो रहा है। एफटीआईआई
छात्रों को मेरा ऑफर है कि दिल्ली सरकार आपको अस्थायी जगह दे सकती है। जब
तक केंद्र सरकार आपकी मांगें नहीं मानती, दिल्ली में क्लास लीजिए। अगर
केंद्र सरकार फिर भी नहीं मानती तो हम इसी जगह को पूरे इंस्टिट्यूट में बदल
देंगे और छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई कर सकेंगे।
|