जेद्दा। हज यात्रियों के लिए इस साल मदीना से मक्का जाना आसान हो जाएगा। सऊदी सरकार ने हरीमैन हाईस्पीड प्रोजेक्टर को पूरा कर लिया है। इस साल मक्का से मदीना जाने वाले हज यात्रियों को बुलेट ट्रेन का तोहफा मिला है। मक्का से मदीना तक का सफर अब 90 मिनट में पूरा हो जाएगा।
मक्का से मदीना के बीच 5 स्टेशन बनाए गए
हैं। मदीना, किंग अब्दुल्लाह, किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशन एयरपोर्ट जेद्दा
सिटी सेंटर दक्षिणी मक्का। ट्रेन 450 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी। मालूम
हो कि यह प्रोजेक्टर को मार्च 2009 में शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट को
2012 में पूरा होना था। राजधानी से जेद्दा से मदीना सिर्फ दो घंटे में में
सफर पूरी होगी। सऊदी रेलवे ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक स्टेशन और बिल्डिंग का
डिजाइन आईकोनिक तथा इस्लामिक कल्चर दिया गया है। हर स्टेशन पर शॉप,
रेस्टूरेंट, मस्जिद, कार पार्किंग और वीआईपी एरिया बनाया गया है। इस
प्रोजेक्टर में 6.79 बिलियन रियाल खर्च किया गया है। इस प्रोजेक्टर पूरे
करने में कई देशों की कंपनियों लगी थीं।
|