नोएडा। जनसंदेश साइकिल यात्रा के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के नेतृत्व में सलारपुर से साइकिल यात्रा शुरू की गई। जनसंदेश साइकिल यात्रा को पूर्व सांसद सुरेंद्र नागर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सपा के महानगर उपाध्यक्ष सुभाष भाटी एवं
सचिव कुंवर नादिर के संयोजन में हुई साइकिल यात्रा का नेतृत्व महानगर
अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। साइकिल यात्रा सलारपुर से भंगेल, सेक्टर-110,
108, गेझा, सेक्टर-93, 82, नंगला, फेस-टू, कुलेसरा, अलीवर्दीपुर होते हुए
हल्द्वौनी पहुंची जहां पर तीसरे दिन का साइकिल यात्रा का समापन हुआ। इस
दौरान जगह-जगह पर साइकिल यात्रा का स्वागत किया गया। पार्टी पदाधिकारियों
ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की
जानकारी जनता को दी। इस मौके पर भरत प्रधान, अशोक चैहान, दिनेश
प्रधान, महेश यादव, जगत चैधरी, ओमपाल राणा, राजेश अवाना, बबलू चैहान, बिलाल
बर्नी, सुमित यादव, अमर शर्मा, ओमवीर गुर्जर, रिषी शर्मा, चिन्टू त्यागी,
डा. आश्रय गुप्ता, रजब खान, श्रीपाल अवाना, विकास यादव, फूल सिंह नंबरदार,
नवीन भाटी, जोगेंद्र भड़ाना, विकल भाटी, अशोक भाटी, वीरपाल अवाना, प्रवीण
शर्मा, मुकेश प्रधान, विरेंद्र बाल्मीकि, राजू टॉक, हरेंद्र बाबा, प्रमोद
यादव, मुकेश यादव, विवेक मिश्रा, मनोज भाटी, भूपेंद्र भाटी, वीर सिंह यादव,
सुनील चैधरी, किरणपाल भूड़ा, सुन्दर भूड़ा, बाबूलाल बंसल, विपिन अग्रवाल,
सतपाल यादव सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल रैली में शामिल हुए। उधर,
जनसंदेश साइकिल यात्रा तीसरे दिन दनकौर से शुरू हुई। सपा युवजनसभा के
जिलाध्यक्ष श्रीनिवास आर्य एवं उनकी टीम के नेतृत्व में साइकिल यात्रा
दनकौर से शुरू होकर कनारसी होते हुए बिलासपुर पहुंची इस यात्रा का समापन
बिलासपुर नगर अध्यक्ष सरीफ सैफी के निवास पर हुआ। इसकी शुरुआत करते हुए सपा
के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी ने कहा ने कहा कि प्रदेश जिस
गति से विकास की ओर उन्मुख हो रहा हैं आने वाले समय में यहां पर युवाओं को
बड़ी तादाद रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार ऊर्जा के क्षेत्र
में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।सरकार ने बुजुर्गो के लिए
नि:शुल्कसमाजवादी श्रवण यात्रा की शुरूआत की। इसके अलावा प्रदेश सरकार हर
क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। सपा के जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान
ने कहा कि भाजपा जैसी संप्रदायिक ताकतें जहां समाज को बांटने का कार्य कर
रही है वहीं पर समाजवादी पार्टी की सरकार सभी धर्म वर्ग के लोगों के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार
नौजवानों, गरीबों, मजदूरों एवं किसानों की हितैषी सरकार हैं।इस मौके पर
सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने
नि:शुल्क चिकित्सा, नि:शुल्क शिक्षा एवं किसानों के लिए सिंचाई का पानी
नि:शुल्क, छात्रों को नि:शुल्क लैपटाप वितरण, युवाओं को रोजगार देने के
लिए कौशल विकास योजना सहित तमाम जनहित की योजनाएं सपा सरकार द्वारा चलाई जा
रही है।इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता बृजपाल राठी सपा महिला सभा की
जिलाध्यक्ष सुनीता यादव नरेंद्र नागर शोएब लुत्फी श्याम सिंह भाटी उधम
पंडित नीटू रावल महेश ठाकुर कुक्की नागर शफीक कुरेशी अमित भाटी विनीत भाटी
अमित रघुवंशी नवीन भाटी वीरेंद्र खारी विनोद यादव मनोज डाढा अरूण यादव लखन
सिंह मास्टर अलीशेर जयसिंह आजाद अंसारी सुंदर भडाना खालिद सैफी सहित
सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
|