नोएडा। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में करारी हार झेल चुकी सपा और बसपा को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नोएडा में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
हाल
ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सलेक्शन कमेटी ने नोएडा सीट के लिए
उम्मीदवारी ठोंकने वाले 14 लोगों का साक्षात्कार किया था। ये सारे
उम्मीदवार सलेक्शन कमेटी को नहीं जमे। उनमें ऋषिपाल, अशोक चौहान, सुनील
चौधरी, मुशाहिद अली, भरत यादव, मनोज चौधरी, जगत चौधरी, नीरज शर्मा, अनिल
यादव, दिनेश यादव, ओमपाल राणा, चिरंजीव महाजन आदि थे। सलेक्शन कमेटी में अरविन्द गोप, शाहिद मंजूर, एसआरएस यादव, कमाल अख्तर आदि थे। बताया
जाता है कि सलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने तो साक्षात्कार के बाद ही कह
दिया कि जितने लोग साक्षात्कार देने आए हैं उनमें से ज्यादातर जीतना तो दूर
अपनी जमानत बचाने की स्थिति में भी नहीं हैं। इसीलिए पार्टी सत्ता में
होने के बावजूद नोएडा को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति में है। उधर,
बसपा की स्थिति भी कमोबेस यही है। उम्मीदवारों का टोटा उसमें भी चल रहा
है। जो लोग उम्मीदवारी चाहते हैं पार्टी के मठाधीश उनके पक्ष में नहीं हैं
और मठाधीश जिनके पक्ष में हैं उनका जनता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
यही कारण है कि बसपा का नोएडा प्रभारी का पद लंबे समय से खाली चल रहा है।
|
|
|
|