नोएडा। डिग्री और डिप्लोमा के बीच शंका को लेकर दो महीने बाद फिर फुटवेयर डिजाईन डेवलेपमेंट इंस्टीच्यूट (एफडीडीआई) में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है। बार-बार पूछे जाने पर बस एक ही जवाब होता है कि समस्या का हल निकाला जा रहा है।
अपने भविष्य को लेकर यहां पढऩे वाले छात्र
काफी चिंतित हैं। उन्हें डर सता रहा है कि यदि डिग्री नहीं मिलेगी तो वे
आगे की पढ़ाई या फिर सरकारी नौकरियों में किस तरह से जा पाएंगे। छात्रों का
कहना है कि उन्हें दाखिला देते वक्त नहीं बताया गया था कि इंस्टीच्यूट
डिग्री नहीं देगा। 10 से 12 लाख रुपए खर्च करने और 4 चार का कोर्स करने के
बाद भी छात्रों का भविष्य अंधकार में है। आज छात्र सड़कों पर उतरने को
मजबूर हो गए।
|